Uttrakhand

उत्तरकाशी जिला अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ का धरना

अस्पताल में ओपीडी रही ठप, उपजिलाधिकारी ने डॉक्टरों की वार्ता
अस्पताल में ओपीडी रही ठप, उपजिलाधिकारी ने डॉक्टरों की वार्ता

उत्तरकाशी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बीते सोमवार को जिला अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के तीमारदार के बीच हुए विवाद के बाद मंगलवार को डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने धरना शुरू कर दिया है।

डॉक्टरों ओर मेडिकल कर्मियों का कहना है कि हमारे साथ अभद्रता की गई है। उन्होंने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के धरने व कार्य बहिष्कार के चलते दूरस्थ ग्रामीणों और अस्पताल में भर्ती मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिन भर मरीज उपचार के लिए इधर उधर भटकते रहे।

मामले की सूचना पर उपजिलाधिकारी भटवाडी़ शालिनी नेगी और कोतवाल प्रभारी भावना कैंथोला मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अभद्रता करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है लेकिन उसके बाद डॉक्टर धरने पर डटे रहे। इधर सीएमएस डॉ पीएस पोखरियाल ने बताया कि एसडीएम और डॉक्टरों की वार्ता हुई है। उन्होंने बुधवार से ओपीडी सुचारू करने की उम्मीद जताई है।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top