RAJASTHAN

आईटीआई अजमेर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

आईटीआई अजमेर की 72 छात्राओं ने कराया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
आईटीआई अजमेर की 72 छात्राओं ने कराया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

अजमेर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । केंद्र सरकार के स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के सहयोग से माखूपुरा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अजमेर में मंगलवार को नि:शुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।

आईटीआई अजमेर के उपनिदेशक अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देशभर में चल रहे इस अभियान से नागरिकों में “पहला सुख निरोगी काया” का भाव जाग्रत हुआ है और युवा पीढ़ी स्वास्थ्य के प्रति सजग हो रही है। उन्होंने बताया कि शिविर में 72 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर के दौरान मित्तल हॉस्पिटल की डॉक्टर रिद्धिमा ने छात्राओं की स्वास्थ्य संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान किया और आवश्यक परामर्श प्रदान किया। साथ ही उनकी सामान्य स्वास्थ्य जांचें नि:शुल्क की गईं। यह शिविर समूह अनुदेशक श्रवण कुमार सोनी की देखरेख में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित हुआ। छात्राओं ने इसे अत्यंत लाभकारी बताया।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top