
जोधपुर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि साल 2014 से पहले देश में आतंकवाद की घटनाएं लगातार सामने आती थी, लेकिन जब से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र में सरकार बनी तब से ये घटनाएं बंद हो गई। पहले बस, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों पर लिखा होता था कि संदिग्ध वस्तु को न छुएं, इस तरह के स्लोगन नजर आते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। वे आज यहां लघु उद्योग भारती के भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा जब जीएसटी लाया गया था तो कई दलों ने विरोध किया। इसे गब्बर सिंह टैक्स कहा गया, लेकिन आज इस जीएसटी की गरीब टैक्स कहने लगे हैं। पहले चीन, पाकिस्तान जैसे देश भारत को आंख दिखाते थे, लेकिन अब समय बदल गया। अब हमारा भारत आत्मनिर्भर बनने के साथ ही किसी भी तरह की ताकत से निपटने को तैयार है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की विदेश नीति पूर्व की सरकारों से बेहतर है। पहले पाकिस्तान भारत के सैनिकों के सिर काटकर ले जाता था, तब की सरकारें केवल यही कहती थी कि हम कड़ी कार्रवाई करेंगे, लेकिन अब यदि देश का अभिनंदन पाकिस्तान में हो उस भी 24 घंटे में पाक को छोडऩा पड़ा। ये हमारा नया भारत है।
देश साल 2014 में अर्थव्यवस्था के मामले में 11 वे स्थान पर था, लेकिन अब भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को तैयार है। देश में 11 सालों के हुए चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार पर भी उन्होंने चर्चा की। जीएसटी रिफॉर्म को लेकर कहा कि देश में कोरोना के समय भाजपा सरकार ने लोगों की सेवा की। लोगों तक मास्क, सेनिटाइजर से लेकर खाना पहुंचाया। कई कार्यकर्ता मृत्यु की प्राप्त हो गए लेकिन उन्होंने सेवा कार्य नहीं छोड़ा।
कार्यक्रम में प्रदेश की सरकार में राज्यमंत्री केके विश्नोई ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पहले जब विदेश जाते थे तो इंडिया के पासपोर्ट की इतनी वेल्यू नहीं थी, लेकिन अब जब कहीं विदेश जाते हैं तो एयरपोर्ट पर भारत का पासपोर्ट देखकर अधिकारी भी हमें तवज्जो देता है। कार्यकम के दौरान विप्र फाउंडेशन की ओर से वित्त आयोग के अध्यक्ष बनकर जोधपुर पहुंचने पर अरुण चतुर्वेदी का अभिनंदन किया गया। इस दौरान विप्र जोन 1 के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, कैलाश सारस्वत सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
