Bihar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाल्मिकीनगर में 1200 सौ करोड़ का सौगात दिया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाल्मिकीनगर में 1200 सौ करोड़ का सौगात दिया

बेतिया, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बिहार के मुख्यमंत्री मंगलवार को पश्चिम चंपारण ज़िला के वाल्मीकिनगर में दोपहर में पहुंचे। मुख्यमंत्री नीतीश लवकुश पार्क समेत 159 योजनाओं का सौगात देते हुए 1200 सौ करोड़ के विभिन्न योजनाओं को शिल्यानस किया। लवकुश पार्क समेत अन्य योजनाओं के शिलान्यास करते ही कन्वेंशन सेंटर गए कन्वेंशन सेंटर में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं के स्टाल लगाया गया था। मुख्यमंत्री और उनके साथ पहुंचे नेता लगे विभिन्न योजनाओं के स्टाल को देखाक और काफी सराहा ।

मुख्यमंत्री वाल्मिकीनगर पहुंचने से पहले बेतिया में बेतिया ऑडिटोरियम एनडीए कार्यकर्ता से सीधा संवाद किया।

उक्त अवसर पर नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा, सहित स्थानीय एमपी एमएलए सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top