Haryana

महाराजा सूरजमल को ‘सूरजखान’ लिखे जाने पर भजन गायक कन्हैया मित्तल के पोस्टर पर पोती कालिख

कैथल महाराजा सूरजमल पर विवादित पोस्ट के विरोध में स्टेडियम के गेट को ताला लगाते युवा।

कैथल, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । करनाल रोड स्थित महाराजा सूरजमल जाट खेल स्टेडियम में सोमवार रात आयोजित श्री श्याम का जागरण में प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान फेसबुक पर एक लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें स्टेडियम का नाम सूरजखान लिखा गया। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विवाद का कारण बन गया। मंगलवार सुबह कुछ लोग स्टेडियम पहुंचे और स्टेडियम में टेंट का सामान अंदर रहते हुए ही मुख्य गेट पर ताला लगा दिया।

इस दौरान लोगों ने बाहर लगे कन्हैया मित्तल के पोस्टरों पर काली स्याही भी पोत दी। उनका कहना था कि महाराजा सूरजमल समाज के महानायक और आदरणीय हैं, उनके नाम को गलत तरीके से लिखना अस्वीकार्य है। विरोध करने वालों ने मांग की कि कन्हैया मित्तल स्वयं सामने आकर इस गलती के लिए माफी मांगे। वहीं जाट हाई स्कूल सोसाइटी के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि भविष्य में कन्हैया मित्तल के किसी कार्यक्रम के लिए स्टेडियम उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।

आयोजक कमेटी के कुछ सदस्यों ने भी कहा कि वे आगे मित्तल को कार्यक्रमों में आमंत्रित नहीं करेंगे।

कन्हैया मित्तल और आयोजकों ने जताया खेद विवाद की जानकारी मिलते ही पहले कन्हैया मित्तल की फेसबुक संभालने वाली टीम ने गलती मानते हुए माफी मांगी और बताया कि यह त्रुटि रात को ही सुधार दी गई थी। हालांकि समाज के लोगों की मांग पर दोपहर बाद कन्हैया मित्तल ने भी एक वीडियो जारी कर खेद जताया। उन्होंने कहा कि महाराजा सूरजमल समाज के आदरणीय महापुरुष हैं और इस त्रुटि के लिए वे व्यक्तिगत रूप से क्षमा मांगते हैं। आयोजक कमेटी ने भी वीडियो के माध्यम से खेद प्रकट किया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top