
उरई, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उरई राजकीय मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में पोषण और सही खानपान के महत्व को उजागर करना था।
बता दें कि, इस कार्यशाला में बच्चों के पोषण और शारीरिक विकास के महत्व पर चर्चा की गई। साथ ही, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अरविंद त्रिवेदी ने बताया कि बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए सही पोषण और खानपान की आवश्यकता होती है। इस दौरान, उपस्थित लोगों को बच्चों के पोषण और शारीरिक विकास के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यशाला में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय सिंह, बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वीके सिंह और अन्य विशेषज्ञ उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों के पोषण और शारीरिक विकास के महत्व पर अपने विचार साझा करते हुए लोगों को जागरूक किया। कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि मुख्य उद्देश्य लोगों को बच्चों के पोषण और शारीरिक विकास के महत्व के बारे में जागरूक करना था। साथ ही, लोगों को सही खानपान और पोषण के बारे में जानकारी प्रदान करना था, ताकि वे अपने बच्चों को स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण में पाला जा सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
