
लखनऊ,23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रेरणा परिवार की ओर से नवरात्रि के उपलक्ष्य में आगामी 25 सितंबर को राजभवन प्रांगण में 5100 कन्याओं का पूजन किया जायेगा। लखनऊ के आसपास क्षेत्रों की 251 सेवा बस्तियों से कन्याएं आयेंगी। राजभवन पहुंचने पर कन्याओं का पाद प्रक्षालन के बाद तिलक कर और चुनरी भेंटकर स्वागत किया जायेगा। यह जानकारी प्रेरणा परिवार की ओर से मंगलवार को विश्व संवाद केन्द्र जियामऊ में आयोजित प्रेसवार्ता करते हुए गुंजित कालरा ने दी।
अध्यक्ष गुंजित कालरा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कन्या पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उपस्थित रहेंगी। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक अनिल उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम संयोजक प्रशांत भाटिया ने कहा कि कन्या पूजन का उद्देश्य सामाजिक समरसता का भाव पैदा करना और सेवा बस्तियों के साथ—साथ समाज के प्रबुद्ध लोगों को भी यह अहसास कराना है कि सम्पूर्ण समाज अपना है।
प्रेरणा परिवार की सचिव शिखा भार्गव ने प्रेसवार्ता में बताया कि अपनी सांस्कृतिक व सामाजिक धरोहर को संजोये रखने के उद्देश्य से मार्च 2024 में लखनऊ शहर के 11 युवा दंपतियों के सहयोग से प्रेरणा परिवार का गठन किया गया। प्रेरणा परिवार का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को सनातनी परम्पराओं और मूल्यों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में भारतीय पर्वों और त्यौहारों को धूमधाम से मनाने की परंपरा रही है, जो युगों से चली आ रही है। यह पर्व हमारी गौरवशाली संस्कृति व आस्था का प्रतीक है।
प्रेरणा परिवार के उपाध्यक्ष अक्षय खोसला ने बताया कि राजभवन के कन्या पूजन कार्यक्रम में राज्यपाल, शहर की मातृशक्ति और अन्य गणमान्य लोग देवी स्वरूपा कन्याओं की चरण पूजा करते हैं, उन्हें भोजन कराते हैं और उपहार देकर समाज में कन्याओं के सम्मान और उनके विकास का संदेश देते हैं। राजभवन में यह दूसरा कार्यक्रम है। इस बार भी सेवा बस्तियों की कन्याओं को आमंत्रित किया गया है। कन्याओं को माता जी चुनरी, भोजन प्रसाद की थाली, दक्षिणा और उपहार स्वरूप कापी-कलम व पुस्तक दी जायेगी।
इस अवसर पर बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम व देवी गीत भी प्रस्तुत किया जायेगा। प्रेस कांफ्रेंस में अभिनव भार्गव, यशवर्धन अग्रवाल और प्रशांत भाटिया उपस्थित रहे। प्रेरणा के संयुक्त सचिव पीयूष सिंह चौहान ने सभी का आभार प्रकट किया।
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
