
धौलपुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अपराधियों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में धौलपुर जिला पुलिस ने मध्यप्रदेश के तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। धौलपुर की कोतवाली थाना पुलिस को गिरफ्तार किए गए बदमाशों की तलाश थी। बदमाशों ने करीब एक साल पूर्व एक व्यक्ति के साथ कर उसका अपहरण करने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि करीब एक साल पूर्व 21 जुलाई 2024 को बदमाशों ने चंबल रेता की मुखबिरी का शक जताते हुए एक व्यक्ति दिनेश गुर्जर के साथ में मारपीट की थी। इसके बाद में बदमाश धौलपुर से स्कॉर्पियो गाडी में डालकर दिनेश को अपहरण कर एमपी में देवपुरी बाबा मन्दिर के पास जंगल में ले गए। वहां करीब आधा दर्जन लोगों द्वारा मारपीट की तथा उससे रूपये एवं सौने की चैन छीन ली। इसके बाद में बदमश उसे जंगल में ही छोडकर भाग गए थे। इस संबंध में परिवादी दिनेश गुर्जर निवासी बरैलापुरा थाना कोतवाली जिला धौलपुर द्वारा कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को तीन बदमाशों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में कालूसिंह गुर्जर,मोनू गुर्जर एवं वासुदेव उर्फ वासो निवासी हेतमपुर थाना सराय छौला जिला मुरैना एमपी शामिल हैं। एसपी ने बताया कि इन बदमाशों की गिरफ्तारी पर प्रकरण में 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी महेश गुर्जर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। इस संबंध में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
