Uttrakhand

चमोली आपदा प्रभावितों के लिए राहत सामग्री लेकर शांतिकुंज का दल रवाना

राहत सामग्री ले जाता दल

हरिद्वार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । विगत दिनों उत्तराखंड के चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावितों की सहायता हेतु गायत्री तीर्थ शांतिकुंज से एक राहत दल आज 150 राहत किट लेकर रवाना हुआ। शांतिकुंज व्यवस्थापक श्री योगेन्द्र गिरि एवं सुरक्षा प्रभारी अजय त्रिपाठी ने दल को मंगल तिलक कर शुभकामनाओं सहित रवाना किया।

अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख शैलदीदी ने राहत दल को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि आपदा प्रभावित परिजनों की सेवा करना मानवता की सच्ची साधना है। पीडिघ्तों के दुख में सहभागी बनना ही समाज के प्रति हमारा धर्म है। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार सदैव सेवा, सहयोग और संवेदना के मूल्यों पर आधारित कार्यों में अग्रणी रहा है। शांतिकुंज व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने बताया कि दल में प्रशिक्षित एवं अनुभवी स्वयंसेवक शामिल हैं, जो प्रभावित क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचा रहे हैं। यह सेवा कार्य वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना को चरितार्थ करता है।

राहत सामग्री में प्रत्येक किट में थाली, गिलास, लोटा आदि आवश्यक बर्तन, कंबल, तिरपाल के साथ-साथ 10 किग्रा आटा, 10 किग्रा चावल, 2 किग्रा दाल, 2 किग्रा तेल, 2 किग्रा चीनी, पोहा, मसाले एवं अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री शामिल है। यह सामग्री आपदा प्रभावित परिवारों की तात्कालिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु तैयार की गई है। इस राहत सामग्री को स्थानीय प्रशासन की टीम को सौंपा जायेगा, जिसे समयानुसार स्थानीय प्रशासन आपदा प्रभावितों तक पहुंचायेगा। शांतिकुंज दल में अरुण तोमर, दिनेश मैखुरी, पुन्नुराम सहित दस स्वयंसेवक शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top