CRIME

जींद पुलिस ने चलाया सर्च अभियान,हेरोइन समेत एक काबू

संडील गांव में सर्च अभियान के दौरान दिखाई देता भारी पुलिस बल।

जींद, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पुलिस ने नशाखोरों के खिलाफ मुहिम चलाते हुए मंगलवार सुबह संडील गांव में सर्च अभियान चलाया। टीम का नेतृत्व उचाना के डीएसपी संजय कुमार ने किया तथा डयूटी मेजिस्ट्रेट के रूप में एक्साइज विभाग के इटीओ सुबर्त शर्मा ने भाग लिया। इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांव का रमेश नशा बेचने का काम करता है। जिससे नगूरां चौंकी से एएसआइ जयबीर ने सूचना पर टीम के साथ तुरंत प्रभाव से संडील निवासी रमेश को आठ ग्राम 80 मिलीग्राम चिटटा (हेरोइन) के साथ काबू कर लिया।

अलेवा थाना प्रभारी आत्मा राम ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को नशा- खोरों के खिलाफ मुहिम चलाते हुए डीएसपी उचाना संंजय कुमार, डयूटी मेजिस्ट्रेट सुबर्त शर्मा के नेतृत्व में सीआईए जींद, उचाना पुलिस, अलेवा पुलिस तथा नगूरां पुलिस के साथ संयुक्त रूप से संडील गांव में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि संडील निवासी रमेश हेरोइन नशे का कारोबार करता है।

पुलिस ने सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए संडील निवासी रमेश को काबू कर डयूटी मेजिस्ट्रेट के सामने तलाशी लेने के दौरान उसके पास हेरोइन बरामद कर ली। पुलिस ने रमेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। काबू व्यक्ति से पुलिस पुछताछ के दौरान गांव में अन्य नशा बेचने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी लेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top