CRIME

सिरसा: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी के चार आरोपी गिरफ्तार

ऑनलाइन ठगी मामले में पकड़े गए आरोपी।

सिरसा, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । साइबर क्राइम पुलिस सिरसा ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को उत्तर प्रदेश के जिला बलिया क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों की पहचान हिमांशु चौधरी, यश आर्या, हिमांशु शर्मा व यश प्रताप सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सिरसा जिले के गांव गुडियाखेड़ा निवासी राजेश कुमार पुत्र महेंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने पांच लाख 80 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी किए जाने का मामला दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि राजेश कुमार से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी की गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि विभिन्न व्हाट्सएप नंबरों से उससे संपर्क किया गया और झूठे मुनाफे का लालच देकर निवेश करवाया और धोखाधड़ी को अंजाम दिया।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ठगी में प्रयुक्त बैंक खाता के आधार पर हिमांशु चौधरी को गिरफ्तार किया और पूछताछ तथा साक्ष्यों के आधार पर अन्य तीन आरोपियों यश आर्या, हिमांशु शर्मा, यश प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पूछताछ में साइबर ठगी की साजिश का खुलासा हुआ। आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।

इसके अलावा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में वांछित नशा सप्लायर आरोपी गुरमीत सिंह पीरावाली जिला हिसार को गिरफ्तार किया है। इस अभियोग में 36.02 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी ने पूछताछ पर स्वीकार किया कि उसने कुछ हेरोईन आरोपी सुखविंद्र निवासी ढाणी फरमाई सिरसा को बेची थी। उधर, पुलिस ने एनआईए एक्ट के एक भगौड़े को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान फतेहाबाद निवासी महेंद्र सिंह के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उक्त आरोपी को अदालत द्वारा एनआईए एक्ट का भगौड़ा घोषित किया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top