Uttrakhand

दुकानों पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने कारोबारियों से टैक्स रिफाॅर्म पर की बातचीत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  राजपुर, देहरादून में जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम  के तहत सम्पर्क करते।

देहरादून, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को यहां राजपुर में जीएसटी बचत उत्सव के तहत विभिन्न दुकानों पर पहुंच कर जीएसटी रिफॉर्म पर कारोबारियों से बातचीत की और उनसे फीडबैक लिया।

मुख्यमंत्री ने जीएसटी की नई दरों के लागू होने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐतिहासिक निर्णय जनता के हित में है। केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी स्लैब में व्यापक सुधार किए गए हैं। नई दरों की वजह से प्रदेश के लाखों परिवारों और छोटे व्यापारियों को प्रत्यक्ष आर्थिक लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों व दुकानदारों से मिलकर फीडबैक लिया और सभी से घटे कर की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए आग्रह किया। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी जागरूकता के लिए प्रदेश में यह अभियान 29 सितम्बर तक चलाया जायेगा, जिसमें मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों की सहभागिता रहेगी। अधिक से अधिक लोग नए जीएसटी स्लैब के फायदे समझें और इसका लाभ उठा सकें, इसके लिए स्थान-स्थान पर जानकारी साझा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहार सीजन से पहले जीएसटी की नई दरें लागू होने से लोगों की बचत बढ़ेगी और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति प्राप्त होगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ विधायक खजान दास, राज्य मंत्री विनय रुहेला, भाजपा के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल भी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top