हरिद्वार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े की श्रृंखला में आज हरिद्वार विधायक मदन कौशिक और महापौर किरण जैसल ने चंद्राचार्य चौक पर जाकर शहर व्यापार मंडल मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष मृदुल कौशिक के नेतृत्व में व्यापारियों और दुकानदारों से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश लिखित पत्र भी सौंपा।
इस अवसर पर नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि इस वर्ष त्योहारों में हमें एक और उपहार प्रथम नवरात्र के दिन मिला है 22 सितंबर से नई जीएसटी दरें लागू होने के साथ ही पूरे देश में जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत हो गई है। इन रिफॉर्म से किसान, महिला, युवा, गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी, लघु उद्योग सभी को फायदा होगा। वही अब मुख्य रूप से सिर्फ दो ही स्लैब रहेंगे। हेल्थ इंश्योरेंस पर भी अब जीएसटी को शून्य कर दिया गया है।
हरिद्वार नगर निगम की महापौर किरण जैसल ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में हमारे प्रधानमंत्री के प्रयासों से 25 करोड लोग गरीबी से बाहर आए हैं। 12 लाख रूपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लिया जा रहा है। अगर इनकम टैक्स में छूट और नई जीएसटी रिफॉर्म्स को देखें तो देशवासियों के सालाना लगभग ढाई लाख करोड रुपए बचेंगे।
भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने कहा प्रधानमंत्री ने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है और इसे सिद्ध करने के लिए आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलना जरूरी है। नई जीएसटी रिफॉर्म से आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी तेज गति मिलेगी।
कार्यक्रम संयोजक शहर व्यापार मंडल मध्य हरिद्वार के शहर अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि जब भी आप अपने देश के कारीगर श्रमिकों इंडस्ट्रीज के बने सामान को खरीदने हैं तो आप कई परिवारों की रोजी-रोटी में मदद करते हैं। देश के युवाओं के लिए रोजगार पैदा करते हैं।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अनिल पुरी, राजकुमार अरोड़ा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष तरुण नैय्यर जिला मंत्री पारुल चौहान, जिला मंत्री विनीत जॉली, भाजयुमो के प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी, भाजपा मंडल अध्यक्ष तुशांक भट्ट, राहुल शर्मा, दिनेश कालरा, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
