Haryana

सोनीपत: मां के नाम एक पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाएं : बिजेंद्र मलिक

सोनीपत: गोहाना में पौधाराेपण करते हुए बिजेंद्र मलिक

सोनीपत, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पर्यावरण

संरक्षण का संदेश देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने गोहाना में मंगलवार

को कहा कि हर व्यक्ति को मां के नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। वे भैंसवाल मंडल

के गांव सिकंदरपुर माजरा स्थित बाबू मूलचंद जैन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में

पौधारोपण कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उन्होंने

कहा कि पेड़ हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। छायादार, फलदार और औषधीय पेड़

लगाकर हम न केवल अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हैं बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी स्वच्छ

वातावरण दे सकते हैं। पेड़ लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है।

कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री महेन्द्र चिड़ाना, डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, मंडल

अध्यक्ष सूरत सिंह, ओमवीर वत्स, प्रदीप बड़वासनी, डॉ. राममेहर राठी, राजू पटवा, रणधीर

लठवाल, सुरेंद्र पुनिया, स्कूल की प्रिंसिपल कमला जांगड़ा सहित ग्रामीण व छात्र-छात्राएं

मौजूद रहे। वन रक्षक अधिकारी चंद्रगुप्त ने बताया कि पौधारोपण केवल रस्म नहीं होना

चाहिए, बल्कि इसे जीवन का हिस्सा बनाना होगा। सभी ने संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों

की सुरक्षा व देखभाल की जाएगी ताकि वे बड़े होकर पर्यावरण की रक्षा कर सकें।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top