
पलवल, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल को स्वच्छ और सुंदर बनाने में हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। यदि हर व्यक्ति अपने घर, कार्यालय और दुकान की तरह आस-पास भी सफाई रखेगा तो आने वाले दिनों में पलवल प्रदेश के स्वच्छ और सुंदर शहरों में शामिल होगा।
मंगलवार को खेल मंत्री गौरव गौतम ने पलवल बस स्टैंड पर ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन के सीएसआर फंड और लक्ष्य वेलफेयर मिशन के सहयोग से आयोजित कूड़ा प्रबंधन एवं कूड़ादान वितरण कार्यक्रम के तहत स्ट्रीट वेंडरों को डस्टबिन वितरित किए। इस दौरान उन्होंने स्वयं सड़क पर झाड़ू लगाकर और कचरा ट्रॉली में डालकर स्वच्छता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री गौरव गौतम ने पलवल शहर को 1.30 करोड़ रुपये की लागत से मिलने वाले विकास कार्यों की सौगात दी। वार्ड नंबर 28 में रास्ते और देवीलाल पार्क में एस्पिरेशनल शौचालय का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बिना भेदभाव के तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। पलवल में विकास कार्यों में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
वहीं नगर परिषद चेयरमैन डॉ. यशपाल ने कहा कि पलवल में विकास और स्वच्छता कार्यों को गति देने के लिए परिषद पूरी तरह संकल्पित है। मंत्री गौरव गौतम के नेतृत्व में पलवल शहर को नई पहचान मिल रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान को अपनी जिम्मेदारी मानें और शहर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करें।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, पार्षद भगती, ओएनजीसी से सुशील कुमार, रवि सिंह, सीमा शर्मा, गिरीश शर्मा और नवीन आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
