
महिला क्लब की पदाधिकारियों ने ली शपथ
हिसार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रोटरी सैंट्रल डायनिक क्लब की ओर से रोटेरियन नीरजा
खन्ना और उनकी टीम को प्रधान व अन्य पदों की शपथ ग्रहण रोटेरियन भूपेश महता डिस्टिक
गवर्नर की ओर से एक समारोह में दिलाई गई। डिस्टिक गवर्नर भूपेश महता इस मौके पर मुख्य
अतिथि तथा पूर्व डिस्टिक गवर्नर रो. गुलबहार रिटोली विशिष्ट अतिथि रहे।
नीरजा खन्ना
ने मंगलवार काे इस कार्यक्रम में पूर्व के वर्ष में किए गए सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला तथा
पूर्व की भांति इस वर्ष भी अपनी नई टीम व मैंबर्स के साथ पूरी ऊर्जा के साथ सभी प्रकार
के सामाजिक कार्य करने की रूप रेखा प्रस्तुत की। नवनियुक्त प्रधान नीरजा खन्ना ने इस वर्ष की टीम घोषित करते हुए मीनू मलिक
को उपप्रधान, हरीश रहेजा को क्लब एडवाइजर, संगीता कत्याल को सैक्रेटरी, कृष्णा खेड़ा
को खजांची, अंजू ठकराल को चेयरमैन स्क्रिनिंग कमेटी, मनीषा महता को क्लब ट्रेनर, सीमा
रहेजा को सह सचिव, अर्चना ठकराल, सरिता ग्रोवर, गीता खुराना व गीतांजली महता को क्लब
डायरेक्टर नियुक्त किया गया। उर्मिल महता को पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, वीना ग्रोवर फंड
रेजिंग डायरेक्टर्स, आशा कालड़ा डायरेक्टर यूथ सर्विसिज एवं नीना खुराना को सार्जेंट
एट आर्म नियुक्त करते हुए और सबको अपने पद के लिए जिम्मेवारी सौंपते गई व सामाजिक कार्यों
के प्रति जागरुकता एवं सेवा की शपथ दिलाई।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
