
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के आवेदन 25 से ही किए जाएंगे स्वीकार
हिसार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन आधिकारिक
मोबाइल एप्लीकेशन से ही किए जा सकते हैं। इसके लिए किसी भी सरकारी कार्यालय या सीएससी
सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं है। आवेदन 25 सितंबर से स्वीकार किए जाएंगे। अतिरिक्त
उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बताया कि पात्र लाभार्थी मोबाइल ऐप के जरिए अपना आवेदन
दे सकता है। साथ ही आवेंदनकर्ताओं को फर्जी लिंक से सावधान रहने की हिदायत भी दी गई
है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने मंगलवार काे बताया हरियाणा सरकार के सेवा विभाग द्वारा इस योजना के लिए
संभावित पात्र महिलाओं को एसएमएस भेजे जा रहे हैं, जिसके माध्यम से उन्हें योजना का
लाभ लेने लिए आधार नंबर, हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र एवं बैंक खाता संख्या जैसे दस्तावेज
तैयार रखने के लिए कहा जा रहा है। इससे उनकी आवेदन प्रक्रिया आसान हो जाएगी। दीन दयाल
लाडो लक्ष्मी योजना ऐप का सही लिंक सेवा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या प्ले स्टोर
से ही लें। योजना के लाभ के लिए बैंक खाता
परिवार पहचान पत्र में सत्यापित/अपडेट करवाना
भी आवश्यक है।
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे
में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि महिला के पास हरियाणा का स्थायी निवासी
प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर जो कि आधार से लिंक हो, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड,
अगर महिला विवाहित है तो ससुराल के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, बिजली बिल का कनेक्शन
नंबर, एचकेआरएन रजिस्ट्रेशन नंबर(यदि बेरोजगार हो), महिला/परिवार के सभी सदस्यों के
नाम पर रजिस्टर्ड वाहनों का विवरण, महिला के नाम पर रजिस्टर बैंक खाता विवरण आदि दस्तावेज
जरूरी हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि यदि किसी आवेदन कर्ता को कोई तकनीकी दिक्कत
होती है तो वह अपने नजदीक के ग्राम सचिवालय या नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम कार्यालय
में जाकर सीपीएलओ से संपर्क कर सकता है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
