Haryana

उत्तर प्रदेश से सोनीपत में बेटे की तलाश को आए पिता की हादसे में मौत

सोनीपत: सत्यप्रकाश अपने लापता बेटे विमल  की तलाश में आया जिसकी मौत हुई।

सोनीपत, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत

के कुंडली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सड़क पार करते समय तेज रफ्तार

स्कॉर्पियो कार की टक्कर से उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक

अपने लापता बेटे की तलाश में सोनीपत आया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी

है।

पुलिस

को दी शिकायत में महिला चंद्रकला ने बताया कि उसका बेटा विमल कुंडली में काम करता था

और कुछ दिन पहले अचानक लापता हो गया। बेटे की तलाश में उसका पति सत्यप्रकाश कुंडली

आया हुआ था। 22 सितंबर को वह अपने साथियों सुभाष चंद्र, रमाकांत और विवेक के साथ टीडीआई

मॉल के सामने सड़क पार कर रहा था।

इसी

दौरान एक काली स्कॉर्पियो कार का चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए आया।

उसने सत्यप्रकाश को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर गया। इसके बाद गाड़ी सीधे

उसे कुचलती हुई निकल गई। हादसे में गंभीर चोटों से सत्यप्रकाश की मौके पर ही मौत हो

गई। चंद्रकला ने पुलिस को बताया कि पति की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। पुलिस

ने उसकी शिकायत पर स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शव को पोस्टमार्टम

के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top