
हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर किया गया सेनानियों को याद
हिसार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । लघु सचिवालय परिसर के नजदीक स्थित शहीद स्मारक पर
मंगलवार को हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर अमर शहीद राव तुला राम के बलिदान
दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों
और भूतपूर्व सैनिकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए और
देश की आन-बान-शान के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को नमन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत भूतपूर्व सैनिकों द्वारा सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि अर्पित
करने से हुई। शहीद स्मारक पर फूलों और पुष्प चक्र अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि
शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी शौर्यगाथा भावी पीढ़ियों के लिए
हमेशा प्रेरणा स्रोत बनी रहेगी। उन्होंने कहा की
शहीदों के बलिदान दिवस को मनाने का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना
जगाना है। शहीदों की स्मृति में आयोजित ऐसे कार्यक्रम समाज को यह संदेश देते हैं कि
हमें हमेशा अपने देश और समाज की रक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए।
इस अवसर पर एडिशनल कमिश्नर नगर निगम प्रदीप हुडा, डीडीपीओ नरेंद्र कुमार, नायब
तहसीलदार अजय कुमार, जिला सैनिक बोर्ड से सुरेन्द्र सिंह सिहाग, करण ढाका, चीफ सुशील
त्यागी, सूबेदार पवन कुमार, अजीत ढाका, मनोज, अजय और मनीष, भूतपूर्व सैनिकों में रिटायर्ड
कर्नल नीरज, कैप्टन नरेंद्र शर्मा, वारंट ऑफिसर राजेंद्र गोदारा, ओमप्रकाश, मांगेराम
समेत अनेक पूर्व सैनिकों ने भी शहीद स्मारक पर पहुंचकर देश के लिए बलिदान देने वाले
वीरों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
