Uttrakhand

पेपर लीक मामले में प्रदर्शन कर फूंका सरकार व आयोग का पुतला

गोपेश्वर में पेपल लीक मामले में प्रदर्शन करते छात्र व बेरोजगार युवा।

गोपेश्वर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में मंगलवार को चमोली जिले के बेरोजगारों और छात्रों ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रदर्शन कर सरकार और आयोग का पुतला दहन कर धरना दिया।

पेपर लीक मामले में मंगलवार को बेरोजगार युवाओं के साथ छात्रों ने पीजी कालेज से लेकर गोपीनाथ मंदिर तक प्रदर्शन करते हुए सरकार के विरोध में जमकर नारे बाजी की। उसके बाद प्रदर्शनकारी बेरोजगार मुख्य चौराहे पर पहुंचे, जहां सरकार व आयोग का पुतला दहन करते हुए धरना दिया गया।

प्रदर्शनकारी बेरोजगार और छात्रों को नेतृत्व कर रहे अनूप पुरोहित अंकोला ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ झुठे बयानों में चल रही है जमींन पर सरकार का एक भी ऐसा काम नहीं है जो सरकार ने बोला हो और उसे अमलीजामा पहनाया हो।

नकल रोकने को लेकर सरकार बड़े-बडे दावे कर रही थी। तमाम अखबारो से लेकर होडिंग पर नकल विरोधी कानून की वाहवाही के बैनर और विज्ञापन देकर करोड़ों रूपया खर्च किया गया, वह सब धरा का धरा रह गया। नकल माफिया को पकड़ा फिर छोड़ दिया और उसने बाहर आकर सरकार की नगल विरोधी कानून की हवा निकाल दी।

अंकोला कहना था कि एक युवा पढ़ लिखकर नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत कर परीक्षा में बैठता है और नकल माफिया उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर देते हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे रहती है। उन्होंने कहा कि जो सरकार परीक्षाओं में पेपर लीक नहीं रूकवा सकती ऐसी सरकार को गद्दी पर बैठे रहने का कोई अधिकार नहीं है। धामी सरकार को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बार-बार पेपर लीक होना सरकार की नाकामी को दर्शा रहा है।

छात्र नेता किशन सिंह, सूर्य प्रकाश पुरोहित, संदीप झिंक्वाण आदि ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे बेरोजगारों को भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। अब बेरोजगारों में हताशा का भाव पैदा होने लगता है। मेहनत करने के बाद भी युवाओं के साथ अन्य हो रहा है। बेरोजगार युवाओं के अभिभावक किसी तरह पाई-पाई जोड़कर उन्हें परीक्षा देने भेजते हैं और पेपर लीक हो रहे है। अभिभावक भी इस व्यवस्था से दुखी और हताशा में है।

प्रदर्शन में अशोक बिष्ट, नितिन नेगी, अभिषेक राणा, सुधांशु, विपिन फरस्वाण, कुसुम, ममता, प्रियंका, मिंकल बिष्ट रश्मी नैनवाल आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top