जम्मू, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
दूसरे नवरात्र के अवसर पर रियासी के ऐतिहासिक कालका माता मंदिर में श्रद्धालुओं का आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही मंदिर प्रांगण में भक्तों की भारी भीड़ रही जो माता कालका के दर्शन और आशीर्वाद पाने के लिए लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
मंदिर में मां कालका के जयकारों और भजन-कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। पूजा-अर्चना में स्थानीय लोगों के साथ-साथ अन्य जिलों और स्थानों से आए श्रद्धालु भी शामिल हुए।
भक्तों का कहना है कि नवरात्र के दौरान माता के दर्शन से जीवन में सुख-समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है। दूसरे नवरात्र पर उमड़ा यह श्रद्धा का सैलाब रियासी की धार्मिक आस्था और परंपराओं का जीवंत प्रमाण बनकर सामने आया।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
