जम्मू, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
अमर शत्रीय राजपूत सभा की टीम ने आज सुम्ब में एक भव्य रैली का आयोजन किया। यह रैली कुशी का मोहल्ला से शुरू होकर सांबा के वीर भूमि पार्क तक निकाली गई।
रैली में सभा के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। उत्साह और जोश के साथ निकाली गई इस रैली में राजपूत समाज की एकता, परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को उजागर किया गया।
सभा पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और नई पीढ़ी को अपनी विरासत और संस्कृति से परिचित कराने का कार्य करते हैं। इस रैली ने समाज में भाईचारे और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देने का संदेश दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
