Jammu & Kashmir

बसोहली में महाराजा हरि सिंह जी की जयंती पर निकाली गई विशाल रैली

जम्मू, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

आज महान शासक, जनसेवक और दूरदर्शी नेता महाराजा हरि सिंह जी की जयंती के पावन अवसर पर बसोहली में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनता ने महाराजा हरि सिंह जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके जीवन, आदर्शों और योगदान को याद किया।

बसोहली के विधायक ठाकुर दर्शन सिंह जी इस रैली में मुख्य रूप से उपस्थित रहे और महाराजा हरि सिंह जी के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि महाराजा हरि सिंह जी का जीवन “राज धर्म ही सबसे बड़ा धर्म है” का प्रतीक था। उन्होंने हमेशा एक राष्ट्र, एक संविधान और एक झंडे की भावना को प्राथमिकता दी और अपने शासनकाल में जनकल्याण के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए।

रैली में शामिल बसोहली की जनता का उत्साह, जोश और देशभक्ति देखकर गर्व का अनुभव हुआ। उपस्थित लोगों ने महाराजा हरि सिंह जी के प्रति अपना सम्मान और श्रद्धा प्रकट की और उनके आदर्शों को अपनाकर समाज और राष्ट्र के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। इस ऐतिहासिक अवसर ने महाराजा हरि सिंह जी के जीवन और दृष्टिकोण को पुनः याद दिलाया और जनता के बीच उनके आदर्शों की प्रेरणा को उजागर किया।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top