जम्मू, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
पूंछ में महाराजा हरि सिंह जी की जयंती के अवसर पर एक विशाल रैली निकाली गई। रैली काजी मोड़ा से शुरू होकर गांव देगीबर अल ओ सी तक सम्पन्न हुई। रैली में शामिल युवाओं ने महाराजा हरि सिंह जी को श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया।
जम्मू–पुंछ के प्रधान कमल सिंह जसरोटिया और धर्मसभा के प्रधान क्षेत्रपाल शर्मा ने महाराजा हरि सिंह जयंती पर जम्मू–कश्मीर के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि महाराजा हरि सिंह जी एक महान शासक थे जिन्होंने अपनी प्रजा की बातें ध्यान से सुनी और न्यायपूर्ण शासन किया। उनके राज में सभी वर्गों को समान अधिकार प्राप्त हुए और जनता खुशहाल रही।
—
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
