पलवल, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए लांस नायक दिनेश शर्मा के परिवार पर गांव में कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलावर हथियारों से लैस होकर घर में घुसे और परिजनों पर जानलेवा हमला किया। इसमें चार महिलाओं समेत नौ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शहीद के पिता दयाचंद शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि सरपंच पक्ष के एक व्यक्ति ने उनसे श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान 52 हजार रुपये लिए थे। इस बारे में वह कई बार मीडिया में बोल चुके हैं। वहीं 22 सितंबर को सरपंच परिवार ने मीडिया के सामने आरोपों को गलत बताया था। दयाचंद का आरोप है कि गांव का नाम शहीद दिनेश शर्मा के नाम पर करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी, लेकिन पंचायत बैठक में इसका विरोध कर सरपंच पक्ष ने रंजिश पाल ली।
शिकायत में कहा गया है कि 22 सितंबर की रात 30 हमलावर लाठी, डंडा, फरसा और अवैध हथियार लेकर घर पर पहुंचे।
उन्होंने घर में घुसकर परिजनों पर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। झगड़े में शिवम, सत्यवीर, मोहित, कल्याण, रेखा देवी, जसवंती, धर्म प्रकाश, मुन्नी देवी और रेखा घायल हो गए। घबराए परिजनों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो गए।
लांस नायक दिनेश शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर में देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था। उनकी शहादत पर पूरे क्षेत्र को गर्व है। गांव के लोगों ने उनके सम्मान में कई बार श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित कीं। ऐसे वीर के परिवार पर हमला होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।
हसनपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि शहीद के पिता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
