Chhattisgarh

कटघोरा : कपड़ा व्यापारी जुगल अग्रवाल का शव तालाब में मिला

कटघोरा: कपड़ा व्यापारी जुगल अग्रवाल का शव तालाब में मिला, क्षेत्र में शोक की लहर
कटघोरा: कपड़ा व्यापारी जुगल अग्रवाल का शव तालाब में मिला, क्षेत्र में शोक की लहर

कोरबा/कटघोरा, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के कटघोरा क्षेत्र के कपड़ा व्यापारी जुगल अग्रवाल (45 वर्ष) का शव आज मंगलवार सुबह राधासागर तालाब में मिला। सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले जुगल अग्रवाल जब काफी देर तक वापस नहीं लौटे, तभी तालाब के पास खेल रहे बच्चों ने पानी में शव देखा और आसपास के लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और परिजनों को सूचना दी।

जानकारी के मुताबिक जुगल अग्रवाल अंबिकापुर-कटघोरा मुख्य मार्ग पर स्थित ‘जुगल क्लॉथ स्टोर’ के संचालक थे और क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यापारियों में गिने जाते थे। उनकी असामयिक मौत से पूरे व्यापारिक समुदाय और नगरवासियों में शोक की लहर है। पुलिस की प्रारंभिक जाँच के अनुसार, संभावना है कि मॉर्निंग वॉक के बाद तालाब किनारे हाथ-पैर धोने के दौरान वे फिसलकर पानी में गिर गए। हालांकि, पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top