जम्मू, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
बहू के विधायक विक्रम रंधावा ने आज वार्ड नंबर 53 की डॉ. कैंपसी लेन में 21 लाख रुपये की अनुमानित लागत से गली और नाली के मरम्मत कार्य शुरू करवाया। यह काम खू वाली गली के स्थानीय निवासियों की एक लंबित मांग थी जिससे उन्हें अब बड़ी राहत मिलेगी। इस मौके पर त्रिकुटा नगर मंडल अध्यक्ष नीतीश महाजन भी विषेश तौर पर मौजूद थे।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस निर्माण कार्य से जल निकासी और स्वच्छता की समस्या का समाधान होगा। उद्घाटन के दौरान कई प्रमुख लोग और स्थानीय निवासी उपस्थित थे, जिनमें राजेंद्र कौल, नरेश चोपड़ा, मगन ग्रोवर, विश्वदीप गुप्ता, राजिंदर शर्मा, सुरम सिंह, विशाल जंडियाल, राजीव शर्मा और अन्य शामिल थे।
यह परियोजना सरकार की जमीनी स्तर पर विकास सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और इसका उद्देश्य स्थानीय निवासियों के जीवन स्तर में सुधार करना है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
