Jammu & Kashmir

बनास्तान में आँसू गैस के धुएँ से फैला आक्रोश

जम्मू, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

किश्तवाड़ के बनास्तान क्षेत्र में आज उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब स्थानीय लोगों ने पुलिस ट्रेनिंग के दौरान छोड़े गए आँसू गैस शेलों से उठ रहे धुएँ पर कड़ी आपत्ति जताई। लोगों का कहना था कि जिला पुलिस लाइन (डीपीएल) किश्तवाड़ में हो रही ट्रेनिंग से निकला धुआँ आसपास के इलाकों में फैल रहा है, जिससे वायु प्रदूषण बढ़ रहा है और स्थानीय लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है।

आक्रोशित लोग जिला क्षय रोग केंद्र (टीबी सेंटर) किश्तवाड़ के पास इकट्ठा हो गए और किश्तवाड़–पोछल सड़क पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का आरोप था कि ट्रेनिंग के दौरान अधिकारियों ने आम जनता की सेहत और सुविधा का ख्याल नहीं रखा।

इस दौरान मौके की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी किश्तवाड़ और पुलिस चौकी हिडयाल के प्रभारी तुरंत स्थल पर पहुँचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को आश्वस्त किया कि भविष्य में ऐसी गतिविधियाँ इस तरह से नहीं की जाएँगी जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़े।

पुलिस के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध समाप्त कर दिया और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। यह भी उल्लेखनीय है कि बनास्तान इलाका डीपीएल किश्तवाड़ के नजदीक स्थित है और लोग लंबे समय से धुएँ की समस्या से परेशान हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top