Haryana

जींद : इस्कॉन मंदिर शीघ्र खुलेगा जनता के लिए

इस्कान के पदाधिकारियों को सम्मानित करती अग्रवाल समाज जींद की टीम।

जींद, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जींद की ऐतिहासिक धरती पर आध्यात्मिकता और संस्कृति का नया केंद्र बनने जा रहा इस्कॉन मंदिर शीघ्र ही जनता के लिए खोल दिया जाएगा। यह भव्य मंदिर रोहतक रोड पर अनाज मंडी के सामने बन रहा है। इस मंदिर के निर्माण का संपूर्ण श्रेय समाजसेवी टीआर मित्तल को जाता है। जो मूल रूप से गांव रामराय (जींद) के निवासी हैं और वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं। मित्तल दिल्ली के श्री अग्रसेन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और समाजसेवी हैं।

मंगलवार को इस्कॉन मंदिर दिल्ली के चेयरमैन केशव मुरारी, इस्कॉन मंदिर कुरुक्षेत्र के उप प्रधान मोहन गौड व अन्य पदाधिकारी रोहतक रोड स्थित इस मंदिर परिसर में पहुंचे और स्थल का निरीक्षण कर पूजा व अर्चना की। इस अवसर पर दिल्ली के समाजसेवी टीआर मित्तल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जींद के शिष्टमंडल ने भी उपस्थित होकर अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया। इस मौके पर सावर गर्ग, रामधन जैन, पवन बंसल, सोनू जैन, गोपाल जिंदल, रजत सिंगल, सुनील गोयल, पंकेश गोयल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अपने संबोधन में मित्तल ने कहा कि यह जींद के लोगों का सौभाग्य है कि यहां जल्द ही इस्कान मंदिर शुरू हो रहा है। पिछले लम्बे समय से यहां निर्माण कार्य चल रहा है।

अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिस तरह सेवा कार्यों में अग्रणी है, उसका कोई सानी नही है। हाल ही में सात सितम्बर को जींद में हुआ विशाल परिचय सम्मेलन इसका प्रमाण है। आने वाले समय में इसके और भी उत्कृष्ट परिणाम सामने आएंगे। गौरतलब है कि इस परिचय सम्मेलन में 17 राज्यों से विवाह योग्य युवाओं की भागीदारी रही और 1200 से अधिक प्रत्याशियों ने पंजीकरण कराया जो समाज की एकजुटता और टीमवर्क का सशक्त उदाहरण है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top