
हरिद्वार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) ने आज सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री से शहर का माहौल बिगाड़ने वाले चरणजीत पाहवा के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी ने कहा कि पाहवा द्वारा मस्जिद को लेकर दिया गया भड़काऊ बयान न केवल सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा है बल्कि शहर की शांति को भी गहरा आघात पहुंचा सकता है। उन्होंने कह कि पाहवा पर पूर्व में भी धार्मिक उन्माद फैलाने के मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और उन्हें सजा भी हुई है।
वहीं अलीम अंसारी, जिला अध्यक्ष ने तीखा रुख अपनाते हुए कहा कि पाहवा जैसे लोग समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। प्रशासन को चाहिए कि उनके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे, साथ ही उनके संगठन की गहन जांच कराए।
प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह ने कहा कि चरणजीत पाहवा के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए बिना शहर में अमन और भाईचारा कायम नहीं रह सकता।
जन अधिकार पार्टी ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो शहर की शांति और भाईचारा गंभीर संकट में पड़ सकता है। जिसके लिए जन अधिकार पार्टी आंदोलन करेंगी।
ज्ञापन देने के अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी, प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह, प्रदेश सचिव कुर्बान अली, जिला अध्यक्ष आलिम अंसारी, जिला उपाध्यक्ष खालिद हसन, जिला सचिव वजीम विधानसभा अध्यक्ष ग्रामीण मोहम्मद सावेद, मोहम्मद जावेद, तौफीक, नूर आलम, युवा अध्यक्ष हरिद्वार दीपक राज भट्ट, परवीन खातून, वरिष्ठ नेता शगुफ्ता खान, संध्या, आशु आजम, शाहनवाज अंसारी, तौहीद अब्बासी, साबर, सलमान अंसारी,जावेद अंसारी, साबिर अंसारी, मोहम्मद कैफ, सुहेल, पवन कुमार, आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
