
लातेहार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सदर अस्पताल के ममता वाहन सेल में मंगलवार को शार्ट सर्किट से आग लग गयी। हालांकि समय रहते अस्पताल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में मंगलवार को ममता वाहन सेल में पहुंच कर कॉल सेंटर कर्मी ने पंखा चालू किया। इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट हुई और पंखा में आग लग गई। पंखा में आग लगता देख लोग डर गए। परंतु अस्पताल कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए आग पर तत्काल काबू पा लिया। इस संबंध में लातेहार सिविल सर्जन डॉक्टर राजमोहन खलखो ने बताया कि अस्पताल के कॉल सेंटर में आग लगने की सूचना मिली थी। परंतु आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है आग पर काबू पा लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार
