CRIME

चाकू घोंपकर अपने साथी की हत्या करने वाला आरोपित गिरफ्तार

चाकू घोंपकर अपने साथी की हत्या करने वाला आरोपित गिरफ्तार

जयपुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पत्नी के सामने पति की चाकू से गोद कर हत्या करने के आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक अन्य आरोपित की तलाश की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि करधनी थाना इलाके में सरना डूंगर रीको एरिया (मेटल फैक्ट्री) में काम करने वाले रवि कुमार की बीस सितंबर को दो मजदुरो ने चाकू घोंपकर हत्या की गई थी। इस मामले में पुसि ने हरिशंकर कुशवाह(20) निवासी कुलपाडा जिला महुबा (यूपी) हाल करधनी को गिरफ्तार किया गया हैं और वहीं एक अन्य आरोपित आशीष निवासी कुलपाडा जिला महुबा (यूपी) की तलाश की जा रही है।

थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि इस मामले रवि कुमार की पत्नी निर्मला ने पति की हत्या का मामला दर्ज करवाया था कि वह रवि निवासी गांव कानसिंहपुरा जिला झुंझुनूं के साथ छह साल से लिव इन में रह रही हैं। तीन साल से रवि मेटल कंपनी में काम कर रहे था। 20 सितंबर को रात आरोपित आशीष और हरिशंकर ने उसके पति रवि को चाकू घोंपकर जान से मार दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक और दोनों आरोपित हरिशंकर व आशीष एक ही फैक्ट्री में काम करते थे। फैक्ट्री में हरीशंकर कुशवाह की बहिन भी अपने पति के साथ रहती हैं। आरोप है कि रवि कुमार हरिशंकर की बहिन का नाम आशिष से जोड़कर बदनाम कर रहा था। इस कारण हरिशंकर और आशीष मृतक रवि से रंजिश रखते थे और हत्या कर दी। पुलिस फरार आशीष की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश मार रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top