Haryana

फरीदाबाद : प्रापर्टी डीलर की मौत पर हंगामा, एसीपी का बेटा काबू

जब्त की गई थार गाड़ी व डीसीपी सेंट्रल ऊषा

फरीदाबाद, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । फरीदाबाद में प्रॉपर्टी डीलर को थार से कुचलने के मामले में पुलिस ने एसीपी के बेटे समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। सोमवार रात को परिवार के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर जमकर हंगामा किया था। उन्होंने कहा कि एसीपी के बेटे ने थार से टक्कर मारी, जिसमें उसकी मौत हुई। पुलिस आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है। जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। हालांकि घटना पर एसीपी राजेश लोहान ने कहा कि गाड़ी मेरे नाम पर रजिस्टर्ड है। उसे रात को मेरा ड्राइवर लेकर गया था। हम पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं। मेरा बेटा गाड़ी नहीं चला रहा था। मृतक की पहचान फरीदाबाद के नंगला पार्ट-2 के रहने वाले मनोज कुमार मंगला के रूप में हुई है। वह दो बच्चों के पिता थे। 14 वर्षीय बेटा 9वीं कक्षा में पढ़ता है और 16 वर्षीय बेटी दसवीं में पढ़ रही है। मनोज कुमार मंगला (45) प्रॉपर्टी डीलर थे। उनका भाई विक्की कुमार डबुआ सब्जी मंडी में आढ़त का काम करता है। विक्की ने पुलिस को बताया कि मनोज 21 सितंबर (शनिवार) को वृंदावन घूमने गए थे। वापस लौटते समय रात अधिक होने पर वह अपने दोस्त प्रवेश की सेक्टर-9 स्थित दुकान पर रुक गए। विक्की ने बताया कि रात करीब 1 बजे मनोज का दोस्त नवदीप और अमन बाइक से खाना लेने धर्मा ढाबा जा रहे थे। सेक्टर-12 कट के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार थार ने उनकी बाइक के सामने कट मारा। इस पर उन्होंने बाइक रोक ली। इसके बाद नवदीप और अमन बाइक लेकर आगे बढ़े तो थार चालक उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। दुकान पर इंतजार कर रहे मनोज को उन्होंने इसकी जानकारी दी। इसके बाद मनोज एक अन्य दोस्त के साथ अपनी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच गया। इसके बाद चारों दोस्त थार का पीछा करते हुए टाउन पार्क की ओर चले गए। विक्की ने आगे बताया कि जब चारों पार्क के पास पहुंचे तो थार ड्राइवर स्टंटबाजी कर रह था। जैसे ही मनोज और उसका साथी अपनी गाड़ी से उतरे तो थार चालक ने मनोज को जानबूझकर सीधी टक्कर मार दी। गाड़ी मनोज के ऊपर से चढ़ाते हुए वहां से भाग गया। विक्की के मुताबिक, टक्कर से मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उसके दोस्तों ने उसे सेक्टर-16 के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जानकारी ली। परिवार के लोग सोमवार रात को टाउन पार्क में इकट्ठे हुए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि थार को एसीपी का बेटा चला रहा था। मनोज की जान बूझकर टक्कर मारकर हत्या की गई है। पुलिस एसीपी के बेटे को बचा रही है। सूचना मिलते ही एसएचओ और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवार के लोगों को शांत किया। मंगलवार सुबह डीसीपी सेंट्रल उषा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को पकड़ लिया है। इसमें एसीपी राजेश लोहान का बेटा भी शामिल है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। थार को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थार एसीपी के नाम रजिस्टर्ड है। अभी उनके बेटे से पूछताछ की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top