Haryana

नारनौलः पीएम ने नवरात्रों पर देशवासियों को दिया बड़ा तोहफाः आरती सिंह राव

भाजपा कार्यालय में जीएसटी सुधारों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करती स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव।

नारनाैल, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी में बड़े सुधारों की घोषणा करके नवरात्रों पर देश को बड़ा तोहफा दिया है। यह आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में एक बड़ा कदम है।

स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार को सेक्टर-1 में स्थित भाजपा कार्यालय में ‘नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स’ और ‘जीएसटी बचत उत्सव’ को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी। इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव व पटौदी की विधायक विमला चौधरी भी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये सुधार 22 सितंबर 2025 से लागू हो गए हैं। नए जीएसटी सुधारों और आयकर में छूट को मिलाकर देशवासियों को सालाना बड़ी बचत होगी। एक राष्ट्र, एक टैक्स से देश आर्थिक तौर पर मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले की चार जीएसटी दरों (पांच प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत) को घटाकर दो मुख्य दरों पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत कर दिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस कदम से रोजमर्रा के इस्तेमाल की करीब 99 प्रतिशत चीजें अब पांच प्रतिशत या उससे कम की जीएसटी दर के दायरे में आ गई हैं। इससे आम आदमी को काफी बचत होगी। इसके अलावा सरकार ने बजट में इस वर्ष 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री करके आयकर में राहत का तोहफा दिया है, जिससे मध्यम वर्ग को फायदा होगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने आम नागरिकों से आह्वान किया है कि सभी नागरिक स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं। उन्होंने कहा कि हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी से देश आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से उद्योगों और व्यापारियों के लिए कर प्रणाली और अधिक सरल हो जाएगी, जिससे उनके कारोबार में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी का जीएसटी किसानों से लेकर उद्यमों तक, परिवार से लेकर व्यवसाय तक खुशियां लेकर आया है। इस मौके पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव तथा डीईटीसी प्रियंका यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top