BUSINESS

सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस का 490 करोड़ का आईपीओ खुला, 25 सितंबर कर सकते हैं आवेदन

सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस का 490 करोड़ का आईपीओ खुला

नई दिल्ली, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस का 490 करोड़ रुपये का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च कर दिया गया। आईपीओ के तहत 440 करोड़ रुपये के 1.25 करोड़ नए शेयर जारी हो रहे हैं। इसके साथ ही 50 करोड़ रुपये के 14 लाख शेयरों को ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये भी बेचा जाएगा। इस आईपीओ में 25 सितंबर तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 331 रुपये से लेकर 351 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंडर तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 42 शेयर का है।

इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए 75 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व किया गया है। इसके अलावा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 10 प्रतिशत हिस्सा और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (एनआईआई) के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व है। इस इश्यू के लिए नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है। एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार बनया गया है। इश्यू की क्लोजिंग के बाद 26 सितंबर को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। कंपनी के शेयर 30 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें, तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की आय 9 प्रतिशत बढ़कर 551 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले ये 505.50 करोड़ रुपये थी। इसी तरह कंपनी का शुद्ध मुनाफा 49 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 77 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 51.69 करोड़ रुपये था। इसी तरह ईबीआईटीडीए (अर्निंग बिफोर इंट्रेस्ट, टैक्सेज, डिप्रेशिएशंस एंड एमॉर्टाइजेशन) 106.75 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 71 करोड़ रुपये था। प्रॉस्पेक्टस के अनुसार कंपनी पर वित्त वर्ष 2024-25 में 114.55 करोड़ रुपये के कर्ज का बोझ था।

—————

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Most Popular

To Top