West Bengal

सिलीगुड़ी में ‘नमो युवा रन’ का आयोजन, सांसद राजू बिष्ट ने किया शुभारंभ

'नमो युवा रन' में शामिल सांसद राजू बिष्ट प्रतिभागियों को हौसला बढ़ाते हुए

सिलीगुड़ी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में देश को नशा मुक्त बनाने का संदेश देने हेतु सिलीगुड़ी में ‘नमो युवा रन’ का आयोजन किया गया। यह रन मंगलवार को दार्जिलिंग मोड़ के मल्लागुड़ी स्थित हनुमान मंदिर से शुरू हुई जो बाघाजतिन पार्क पहुंचकर समाप्त हुई। दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने रन का उद्घाटन किया। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने रन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान विभिन्न समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। मैराथन के समापन पर सांसद राजू बिष्ट ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। वहीं, सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पदक भी प्रदान किए गए।सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि युवाओं को नशे के अंधकार से मुक्त करने और एक स्वस्थ एवं सशक्त भारत के निर्माण के लिए यह पहल की गई है। नशा नहीं, बल्कि खेल हमारी ताकत है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top