
बलौदाबाजार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न दिव्यांगजनों हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र,पंजीयन, कृत्रिम अंग एवं उपकरण मापन व चिन्हाकन शिविर का आयोजन किया जायेगा।
यह शिविर बुधवार 24 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से नगर भवन बलौदाबाजार में आयोजित होगी। शिविर में दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र (मेडिकल सर्टिफिकेट) एवं जिनका दिव्यांग प्रमाण पत्र पूर्व से बना है उनका यूडीआईडी पंजीयन किया जायेगा तथा उनको यूडीआईडी कार्ड का पीडीएफ तत्काल प्रदाय किया जाएगा। दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु दिव्यांगता दर्शित पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड एवं मोबाईल नंबर तथा युडीआईडी कार्ड के लिए उक्त दस्तावेजों के साथ दिव्यागता प्रमाण पत्र की छायाप्रति की आवश्यकता होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
