
नई दिल्ली, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने मंगलवार को आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सहयोग से दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत व्यापक स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह, निगम के वरिष्ठ अधिकारियों और स्वच्छता सैनिकों ने मिलकर परिसर को स्वच्छ करने का कार्य किया। इस पहल का उद्देश्य दिल्लीवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वच्छ एवं हरित दिल्ली के संकल्प को मजबूत करना है।
महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए। यह कार्यक्रम दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने दिल्लीवासियों से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की।
महापौर ने कहा कि इस अभियान ने न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई, बल्कि सामुदायिक सहभागिता को भी बढ़ावा दिया। प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से शुरू हुआ यह प्रयास समाज में सेवा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह अभियान देश को स्वच्छ और सशक्त बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
———–
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
