CRIME

रामपुर में युवक ने लगाया फंदा, नेरवा में नेपाली मूल का व्यक्ति मृत मिला

शिमला, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शिमला जिले में दो अलग-अलग जगहों पर हुई घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई है। पहली घटना रामपुर क्षेत्र की है, जहां एक युवक ने अपने ही कमरे में फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। दूसरी घटना नेरवा थाना क्षेत्र की है, जहां निर्माणाधीन बिल्डिंग की पार्किंग में नेपाली मूल के एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार 22 सितंबर को पुलिस चौकी शहर रामपुर में सूचना मिली कि गांव पीप्टी में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर एएसआई जनक राज मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि हरि सिंह पुत्र हरिदास, उम्र 37 वर्ष, निवासी गांव पीप्टी, तहसील रामपुर, अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खनेरी अस्पताल भेज दिया। मामले में धारा 194 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि मृतक निजी कार्य करता था।

इसी तरह आज सुबह नेरवा थाना क्षेत्र में भी एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। पुलिस के अनुसार डुंड्डी माता मंदिर के पास एक निर्माणाधीन इमारत की निचली मंजिल की पार्किंग में नेपाली मूल के एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। मृतक की उम्र लगभग 50 से 55 वर्ष बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना नेरवा से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top