West Bengal

जमीन विवाद को लेकर अलीपुरद्वार में गोलीबारी, युवक की मौत

अलीपुरद्वार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जमीन को लेकर पुराने विवाद को लेकर सोमवार शाम अलीपुरद्वार जिले के बक्सा टाइगर रिज़र्व इलाके में एक युवक को कई गोलियां मारी गईं, जिससे घटना स्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत युवक की पहचान सुभाष कुजुर(40) के रूप में हुई है। वह कालचीनी ब्लॉक के डिमा इलाके का निवासी था।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सुभाष कुजुर दिल्ली में काम करते थे। कुछ दिन पहले ही वे घर लौटे थे। सोमवार शाम स्कूटी से बक्सा टाइगर रिज़र्व के जंगल के रास्ते घर लौटते समय निमती इलाके में अपराधियों ने उनकी स्कूटी रोक ली। आरोप है कि उनके सिर को निशाना बनाकर गोली चलाई गई। लगातार कई राउंड फायरिंग की गई। घटनास्थल पर ही वह लहूलुहान होकर गिर पड़े।

स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अलीपुरद्वार जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

मृतक की पत्नी आरती कुजुर ने आरोप लगाया, “2008 से जमीन को लेकर हमारे साझेदारों से विवाद चल रहा है। मामला अदालत में भी लंबित है। उन्हीं लोगों ने इस तरह गोली मारकर मेरे पति की हत्या कर दी। मैं न्याय चाहती हूं। मेरे पति दो दिन पहले ही दिल्ली से लौटे थे।”

अलीपुरद्वार के पुलिस अधीक्षक वाई रघुवंशी ने बताया,“यह घटना निमती इलाके में हुई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इससे अधिक कुछ कहना संभव नहीं है।”

मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। देविपक्ष की शुरुआत के दूसरे ही दिन इस सनसनीखेज घटना से इलाके में भारी दहशत का माहौल है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top