Uttar Pradesh

शारदीय नवरात्रि पर रामलला के दरबार में हुई कलश की स्थापना

शारदीय नवरात्रि पर रामलला के दरबार में हुई  कलश की स्थापना
शारदीय नवरात्रि पर रामलला के दरबार में हुई  कलश की स्थापना
शारदीय नवरात्रि पर रामलला के दरबार में हुई  कलश की स्थापना

अयोध्या, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्री राम जन्मभूमि मंदिर में शारदीय नवरात्रि में देवी की आराधना की जा रही है। राम जन्म भूमि के भव्य मंदिर के गर्भगृह में शारदीय नवरात्रि को लेकर कलश की स्थापना की गई। इसके साथ ही धार्मिक अनुष्ठानों का भी आयोजन किया गया है। राम मंदिर में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जा रहा है । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोमवार को नवरात्रि के प्रथम दिन प्रभु श्रीराम लला और देवी मां के दर्शन के लिए चित्र भी जारी किया है। इसी वर्ष परिसर में ही देवी मां को स्थापित किया गया है ।

राम मंदिर की व्यवस्था से जुड़े गोपाल राव ने बताया कि रामलला के भव्य मंदिर में शारदीय नवरात्रि को लेकर धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है। भगवान के गर्भगृह, देवी माँ के मंदिर में कलश की स्थापना की गई है। साथ ही नवग्रह की पूजा कर सभी देवी देवताओं का आवाहन किया जाएगा। मां दुर्गा के 9 दिन 9 स्वरूपों की आराधना राम जन्म भूमि परिसर में भी किया जाएगा । मंदिर में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। नवरात्रि में भोग लगा हुआ प्रसाद भक्तों में वितरित किया जाएगा ।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top