
रांची, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ महतो के नेतृत्व में सोमवार को प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने हजारीबाग जिला बड़कागांव प्रखंड के गोंदलपुरा कोल ब्लॉक अंतर्गत मेसर्स अडानी पावर कोल ब्लॉक के खिलाफ ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी दी।
महतो ने कहा कि गोंदलपुरा क्षेत्र बहुफसली और उपजाऊ है। यहां के जंगलों में हाथी सहित अन्य वन्यजीवों का जीवन और स्थानीय निवासियों की आजीविका खनन से प्रभावित होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्रामीणों की सहमति के बिना अवैध खनन कराया जा रहा है, जबकि ग्राम सभा की अनुमति अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए समाधान के लिए राज्य और केंद्र सरकार को अवगत कराने का आश्वासन दिया है।
महतो ने कहा कि झारखंड में 40 प्रतिशत खनिज संपदा है, लेकिन पूंजीपतियों की मनमानी से स्थानीय रैयत और मूलवासी पलायन के लिए विवश हैं। उन्होंने बताया कि गोंदलपुरा क्षेत्र में अडानी कंपनी को लगभग 1268 एकड़ भूमि खनन के लिए आवंटित की गई है, जिसमें 551 एकड़ रैयती जमीन, 542 एकड़ वनभूमि और 173 एकड़ गैर-मेजरुआ जमीन शामिल है। ग्राम सभा की सहमति के बिना यह खनन प्रस्तावित है। ग्रामीणों की संवैधानिक आवाज दबाने के लिए फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं और छह निर्दोष ग्रामीण जेल भेजे जा चुके हैं।
प्रतिनिधिमंडल में देवेन्द्र नाथ महतो के साथ विजय कुमार साहू, विनय कुमार, वैद्यनाथ राय, मुजीबुरहमान अंसारी, कमलेश कुमार सिंह और अरुण कुमार शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
