Jharkhand

एक्सपो उत्सव का समापन, अंतिम दिन खरीदारों की रही भारी भीड

सम्‍मानित करते अतिथि

रांची, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) रांची की ओर से आयोजित 28वें एक्सपो उत्सव का समापन सोमवार को हुआ।

समापन में नए उत्साह और ऊर्जा के साथ अगले साल फिर से लौटने का संकल्प लिया गया। सात दिनों तक चले इस भव्य आयोजन के अंतिम दिन मोरहाबादी मैदान में खरीदारों की भारी भीड रही। एक्सपो में लोगों ने जमकर खरीदारी की।

जेसीआई रांची के अध्यक्ष प्रतीक जैन ने आए सभी स्टॉल धारक, मेले में घूमने आए लोग, जेसीआई रांची के मेंबर्स और पहुंचे अतिथियों का स्वागत किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएफएस अंकुर झुनझुनवाला ने जेसीआई रांची की सराहना करते हुए कहा कि एक्सपो उत्सव सिर्फ रांची ही नहीं, बल्कि पूरे जेसीआई इंडिया का गौरव है।

इस स्तर के आयोजन के लिए अनुभव और समर्पण की जरूरत होती है, जिसे जेसीआई रांची ने सफलतापूर्वक पिछले 28 सालों से निभाया है।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मंडल अध्यक्ष जेएफडी एडवोकेट गौरव अरोड़ा ने कहा कि उनको जेसीआई रांची के सभी कार्यक्रम में आकर खुशी और हर्ष का एहसास होता है।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसीआई इंडिया से जेएफएस रखी जैन ने कहा कि उन्होंने एक्सपो उत्सव को वर्षों से बढ़ते और निखरते देखा है। यह आयोजन अब इतना भव्य हो चुका है कि हर साल रांचीवासी इसका इंतजार करते हैं। इसमें पुराने और नए सदस्यों की मेहनत साफ दिखाई देती है।

समापन कार्यक्रम में एक्सपो उत्सव 2025 के मुख्य संचालक सिद्धार्थ जायसवाल की ओर से एक्सपो उत्सव के सभी सदस्यों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसमें सुपर स्टार ऑफ एक्सपो– आदित्य जालान, देवेश जैन, सिद्धार्थ चौधरी, सृजन हेतंसरिया, विनय मंत्री, चीफ को ऑर्डिनेटर रिकग्निशन अवॉर्ड– सक्षम मोदी, एक्सपो पंचरत्न – पीयूष केडिया, प्रवीण अग्रवाल, ऋषभ जैन, ऋषभ जालान, तरुण अग्रवाल, एक्सपो अर्जुन– पंकज साबू, प्रशांत पाटोदिया, रॉबिन गुप्ता, संजय शर्मा, सुशील केडिया, मोहित वर्मा, एक्सपो भूषण– ऋषभ अग्रवाल, एक्सपो पद्मभूषण– सौरव जालान और एक्सपो रतन का अवार्ड सनी केडिया को दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top