Uttar Pradesh

संदिग्ध हाल में फंदे से लटकता मिला युवक का शव

प्रतीकात्मक फोटो

मीरजापुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । मड़िहान थाना क्षेत्र के पिपराव गांव के हर्दिकला जंगल में सोमवार शाम लगभग पांच बजे 24 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हाल में बरगद के पेड़ पर नायलॉन की रस्सी से लटका पाया गया। यह दृश्य देखते ही चरवाहों में हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी ग्रामीणों ने प्रधान मुन्ना यादव को दी। प्रधान की सूचना पर पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक सूरज, पिपराव गांव निवासी सियाराम का पुत्र था। चर्चा है कि सूरज की एक वर्ष पूर्व गांव के दूसरे मजरे में शादी हुई थी। शादी के बाद पति-पत्नी में अनबन के चलते पत्नी मायके में रह रही थी, जिससे सूरज परेशान रहता था। सूरज का पिता परिवार के भरण-पोषण के लिए बाहर काम करता है।

थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का स्पष्ट पता चलेगा और यदि आवश्यक हुआ तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top