
हाथरस, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । तहसील में डीएपी खाद वितरण के लिए टोकन व्यवस्था लागू कर दी गई है। खाद वितरण में हो रही अव्यवस्था की खबरों के बाद प्रशासन और पुलिस के साथ खाद विभाग के अधिकारी भी समितियों पर समय से पहुंच रहे हैं।
सादाबाद तहसील की कई बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियों पर साेमवार काे पुलिस की निगरानी में खाद वितरण हुआ। किसानों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। कई स्थानों पर महिलाओं की लंबी कतारें देखी गईं। ब्लॉक सहपऊ की समितियों धाधऊ, गुतहरा, नगला सलेम और कोंकना खुर्द पर लगभग 1500 कट्टे डीएपी खाद का वितरण किया गया। दो दिन पहले कोकना खुर्द में भीड़ के कारण कर्मचारी समिति पर ताला लगाकर चले गए थे। वहां एडीओ कोऑपरेटिव, एडीओ एग्रीकल्चर और जलेसर रोड चौकी प्रभारी की देखरेख में वितरण किया गया। महिला किसानों के लिए अलग कतार बनाई गई। एडीओ कोऑपरेटिव सतपाल सिंह ने बताया कि पूरी तहसील में टोकन सिस्टम लागू कर दिया गया है। पहले बैच के टोकन धारकों को खाद मिलने के बाद ही नए टोकन जारी किए जाएंगे। खाद वितरण का पूरा रिकॉर्ड रजिस्टर में रखा जाएगा, जिससे प्रत्येक किसान को मिले डीएपी खाद की मात्रा का पता चल सके।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
