Madhya Pradesh

बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत को दी जाए प्राथमिकता : अनुपम राजन

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की संयुक्त बैठक

– अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संभाग के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न

इंदौर, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन ने कहा कि इंदौर संभाग में निर्माणाधीन सड़कों, पुल-पुलियाओं और ओव्हरब्रिज आदि निर्माण कार्य निधारित समयसीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किये जायें। कार्यों में समयसीमा का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि संभाग में बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत विशेष प्राथमिकता के साथ किया जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि किसी भी स्थिति में सड़कों पर जाम की स्थिति नहीं बने और यातायात सुचारू चलता रहे। उन्होंने सिंहस्थ के कार्यों पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

अनुपम राजन सोमवार को इंदौर में आयोजित संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। यह बैठक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के मध्य समन्वय बनाये रखने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दिए गये निर्देशों के अनुपालन में आयोजित की गई।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संभाग स्तरीय समीक्षा के लिये भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को संभाग का दायित्व सौंपा है। इंदौर संभाग के लिये श्री अनुपम राजन को नियुक्त किया गया है। राजन ने पूर्व में आयोजित संभाग स्तरीय बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा की और जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर उनके महत्वपूर्ण सुझाव भी लिये। उन्होंने आगामी कार्ययोजना के संबंध में भी जनप्रतिनिधियों के साथ विस्तार से चर्चा की।

बैठक में संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, खरगोन सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायकगण रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, मालिनी गौड़, मधु वर्मा, अर्चना चिटनीस, मंजू दादू, नीना वर्मा, कालू सिंह, राजकुमार मेव, केदार डाबर, झूमा सोलंकी, छाया मोरे, कंचन तन्वे, नारायण पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने संभाग के संबंध में जानकारी दी। इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा सहित संभाग के अन्य जिलों के कलेक्टर्स ने अपने-अपने जिलों की प्रगति के बारे में बताया।

बैठक में अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन ने जनप्रतिनिधियों द्वारा अनुशंसित कार्यों की अद्यतन स्थिति, पूर्व में आयोजित संभागीय बैठक में बतायी गई समस्याओं के निराकरण, शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की प्रगति तथा आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लागू यह व्यवस्था प्रभावकारी और परिणाममूलक है। इससे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो रहा है। विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के लिये जिला, संभाग और राज्य स्तर के मध्य समन्वय स्थापित कर कार्य हो रहे हैं। कार्यों की गुणवत्ता में भी सुधार आ रहा है। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं और विकास कार्यों के संबंध में जानकारी दी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top