
रांची, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सोमवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल का दौरा किया। वहां उनका स्वागत डीन डॉक्टर संध्या आर, क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन और प्रमोद सारस्वत, नियोजक संगठन प्रतिनिधि ने किया।
इस अवसर पर संजय सेठ ने दो ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने दोनों ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण भी किया और वहां के आधुनिक सुविधाओं की जानकारी डॉक्टर राजेश कुमार प्रसाद, सीएमओ (एनएफएसजी) की ओर से किया गया। साथ ही, केंद्रीय मंत्री ने सभी मरीजों को फल का वितरण किया। उन्हों ने अस्पताल में कूल्हे का प्रत्यारोपण करने वाले चिकित्सक डॉक्टर संजय कुमार से भी मुलाकात की और मरीज से हाल चल भी लिया।
सेठ ने अस्पताल की सुविधाओं पर संतोष जताया। अस्पताल सभागार में मंत्री के अस्पताल के अधिकारियों की ओर से अस्पताल के निर्माण मंस सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया गया। वहीं मौक पर क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि कैसे केंद्रीय मंत्री के व्यक्तिगत प्रयास से अस्पताल के निर्माण में तेजी आई और यह आधुनिक अस्पताल मरीजों की सेवा कर रहा है। मंत्री की ओर से पिंटू सिंह, सांसद प्रतिनिधि को भी अच्छे कार्य के लिए मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन अभिषेक कुमार, सहायक निदेशक ने किया।
बैठक में शिवेन्द्र कुमार, संयुक्त निदेशक, डॉक्टर संजीत कुमार, चिकित्सा अधीक्षक, अमरनाथ मिश्र, उपनिदेशक के साथ भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
