Uttar Pradesh

बीयू : अर्थशास्त्र विभाग में सात दिनों तक होगा टेली एवं जीएसटी पर मंथन

अतिथियों का सम्मान करते हुए

झांसी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के बैंकिंग, अर्थशास्त्र एवं वित्त विभाग में टेली एवं जीएसटी विषयक पर आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को किया गया। वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को टेली एवं जीएसटी का प्रशिक्षण दिया। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्र्यपण के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

केरल के त्रिवनंतपुरम से आए प्रसिद्ध सीएमए शिब्बू गोपी ने छात्र-छात्राओंं को प्रशिक्षण दिया। छात्र-छात्राओंं को जीएसटी की बुनियादी अवधारणाएँ, कर स्लैब और रिटर्न की प्रक्रिया, टेली प्राइम 6.1 सॉफ़्टवेयर, जीएसटी एंट्री, बैंक समन्वय आदि का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।

इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रो. केवी भानुमूर्ति, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स के प्रो. नवाब उद्दीन ने शोधार्थियों से उक्त विषय पर चर्चा की। इस मौके पर कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यार्थियों की सफलता ही विश्वविद्यालय की असली पूँजी है। यह कार्यशाला केवल लेखांकन या कराधान का प्रशिक्षण नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और उत्कृष्टता के बीज रोपने का अवसर है। आज का अर्जित ज्ञान उन्हें न केवल रोजगार योग्य बनाएगा, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा-स्त्रोत भी बनाएगा। इस मौके पर आर्ट फैकल्टी के डीन पुनीत बिसारिया रहे। आयोजन सचिव डॉ. शंभु नाथ सिंह, डॉ. अतुल गोयल, डॉ. ज्योति कुमारी मिश्रा, डॉ फुरकान मलिक, डॉ. राधिका चौधरी, डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. शिल्पा मिश्रा, डा. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. रजत कंबोज, डॉ. गज़ाला अहमद, डॉ. बबिता सिंह, डॉ. शिविका भटनागर, डॉ. शिखा सोनी, प्रो. अर्चना वर्मा, प्रो. सुनील, प्रो. एसपी सिंह, प्रो. पुनमपुरी, सहयोगी में जूही गोविबदानी, नीरज शर्मा, अमीषा माहुने, ज्योति चंदेल, प्रीयल चतुर्वेदी आदि रहें। संचालन शिल्पा मित्रा व आभार विभागाध्यक्ष प्रो. सीबी सिंह ने शायर भरे अन्दाज में व्यक्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top