उन्नाव, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । पशुधन एवं दुग्ध विकास एवं प्रभारी मंत्री उन्नाव धर्मपाल सिंह सोमवार को जनपद दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए आई लव मोहम्मद विवाद पर कड़ा रुख अपनाया, साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की नई जीएसटी रिफॉर्म्स को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने आई लव मोहम्मद विवाद पर सरकार की सख्त स्थिति को स्पष्ट किया। मंत्री ने कहा कि कानून से खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताया कि जिला प्रशासन इस मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है।
मंत्री धर्मपाल ने नागरिकों से अपील की कि वे अफवाहों से बचें और शांति बनाए रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स पर श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियां नागरिक देवो भव के सिद्धांत से जुड़ी है। मंत्री ने नई जीएसटी व्यवस्था को मध्यम वर्ग और गरीब परिवारों के लिए राहत देने वाला बताया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर टैक्स कम किया है और अब उपभोक्ताओं को केवल वस्तु या सेवा की वास्तविक कीमत चुकानी होगी, जिससे उन्हें फायदा होगा। मंत्री ने यह भी बताया कि रोटी, कपड़ा, कॉपी, किताबों और महंगी दवाओं पर जीएसटी को हटा लिया गया है, जिससे जनता को सस्ती चीजों की प्राप्ति होगी।
धर्मपाल सिंह ने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि इसके तहत 28 प्रतिशत वाले टैक्स स्लैब को घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है। इस कदम से व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को राहत मिलेगी।
वहीं निरीक्षण भवन के सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर मंत्री ने सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम मिशन शक्ति 05 की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि महिलाओं और बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण शत प्रतिशत करा दिया जाये। कहा कि जो व्यक्ति छूट गए हैं उनका आधार कार्ड, राशन कार्ड, बनाया जाए। इसी प्रकार 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड कैम्प लगाकर बनवाया जाए। मंत्री धर्मपाल ने कहा कि उन्नाव का सम्पूर्ण विकास हो, योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने के लिए सभी अधिकारी कार्य करें।
वैठक के अवसर पर विधायक सदर पंकज गुप्ता,सफीपुर विधायक बम्बा लाल दिवाकर, श्रीकांत कटियार, ब्रजेश रावत, अरुण पाठक, रामचंद प्रधान, बीजेपी अध्यक्ष अनुराग अवस्थी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।
—————
(Udaipur Kiran) / अरुण कुमार दीक्षित
