Uttar Pradesh

लालेश्वर महादेव में 74 लाख की लागत से बनेगा रैन बसेरा

Photo

बाराबंकी, 22 सितंबर (हि.स.। प्रदेश के खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने सिल्हौर गांव स्थित प्राचीन लालेश्वर महादेव मंदिर के 74 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि यह मंदिर क्षेत्रीय लोगों की आस्था का केंद्र है। वर्षों से यहां रैन बसेरा, महिला-पुरुष शौचालय और शुद्ध पेयजल की कमी के कारण श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि शासन से बजट स्वीकृत होने के बाद अब मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ दर्शन का अवसर मिलेगा। सतीश शर्मा ने कहा कि मंदिर का विकास होने से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा और क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढावा मिलेगा। इस मौके पर प्रदीप सिंह, अमर सिंह, हरिशंकर तिवारी, जितेंद्र सिंह, रुपेश प्रताप सिंह लकी और बीडीओ विनय मिश्र समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top